गोपालगंज में हुआ भयंकर हादसा, पैसेंजर ट्रेन और बोलेरो में हुई जबरदस्त टक्कर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गोपालगंज में एक बड़ा हादस हुआ जिसमें फुलवरिया-हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन फुलवरिया से हाजीपुर के लिए जा रही थी तभी उसकी जबरदस्त टक्कर बोलेरो में हो गयी. यह घटना गोपलागंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार-थावे रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. वहीं, इस घटना में पैसेंजर ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से 300 मीटर दूर तक बोलेरो को रेलवे ट्रैक पर घसीटते चली गई. इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी, जिसके कारण बोलेरो के चालक की जान बच गयी.

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान रेलवे और बोलेरो ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, बोलेरो ड्राइवर ने कान में ईयर फोन लगा रखा था जिस कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया. वहीं, हादसे के दौरान रेलवे गुमटी का गेट भी खुला था. ट्रेन के रुकते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बोलेरो का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला. वहीं, बोलेरो से निकलते ही चालक मौके से भाग निकला.

इस हादसे की सूचना पाते ही उचकागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार तथा जीआरपी के एसआइ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और इस मामले की जांच में जुट गए हैं. हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए हैं. अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन एक घंटा 20 मिनट तक रुकी रही, जिसके बाद उसे पुनः रवाना किया गया.

Share This Article