3 दिनों से लापता महिला सिपाही को किया सस्पेंड, समस्तीपुर रेल थाना में मचा हड़कंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के समस्तीपुर रेल थाना में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, समस्तीपुर रेल थाना की महिला सिपाही करीब तीन दिनों लापता है. वहीं महिला सिपाही से जुड़े किसी भी तरह के सूचना नहीं होने के कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया है. महिला सिपाही के अचानक से गायब होने के कारण उससे जुड़े कई सारे चर्चाएं भी हो रही है, लेकिन अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पायी है.

खबर की माने तो, महिला सिपाही के बिना कोई सूचना के ड्यूटी से गायब होने के बाद रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मुजफ्फरपुर रेल एसपी से रिपोर्ट की. जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं एसपी द्वारा महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, महिला सिपाही को 22 दिसंबर को वैशाली स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर से बरौनी के बीच स्कार्ट ड्यूटी थी. लेकिन उस दिन भी महिला सिपाही ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिली. लगातार अनुपस्थित रहने के बाद रेल थाना के ओडी अधिकारी के द्वारा उसकी खोज की गयी. जिसके बावजूद वह गायब ही मिली. फिर इसकी सूचना रेल थानाध्यक्ष को दी गयी. वहीं, अभी भी महिला सिपाही से जुड़े किसी तरह के सुराग नहीं मिले हैं.

Share This Article