कोरोना काल में तेजस्वी के चहेते विधायक की दोस्तों के साथ मौज-मस्ती

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. अधिकारी-नेता सभी कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. तेजस्वी यादव कोरोना संक्रमण की दुहाई देकर विधान सभा चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनके चहेते विधयक कोरोना के संक्रमण को खुलेआम न्योता देते नजर आ रहे हैं.

लेकिन उनकी पार्टी आरजेडी के एक विधायक कोरोना काल में सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जलक्रीड़ा का लुत्फ उठा रहे हैं. रोहतास के तिलौथू में तुतला-भवानी का वाटर फॉल है. वहीं इस वाटर फॉल में आरजेडी के काराकाट विधायक संजय यादव अपने समर्थकों के साथ मस्ती कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर विधायक जी अपने समर्थकों के साथ झरने का पानी का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान विधायक संजय यादव अपने समर्थकों खूब मस्ती करते दिखे.

काराकाट के राजद विधायक संजय यादव करीब 40 गाड़ियों की काफिले के साथ तिलौथू के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित तुतला भवानी दर्शन करने आए थे. इस दौरान वे कैमूर पहाड़ी से गिरने वाले झरने में अपने 45 साथियों के साथ जलक्रीड़ा भी किया. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी गई. वहीं बीते दिनों विधायक जी ने खुद को कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरोना का सेंपल जांच भी करवाया हैं. फिर भी विधायक संजय यादव कोरोना से बेफिक्र होकर अपने समर्थकों के साथ झरने में मस्ती करते दिखे.

जल क्रीड़ा के बाद विधायक संजय यादव मीडिया के सामने भी आए. उन्होंने कहा कि हम लोग कोरोना की जंग मिलकर जीतेंगे और इसके लिए यहां पूजा अर्चना भी करने आये हैं. लेकिन सवाल ये हैं कि क्या जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के इस तरह से सोशल डिस्टें सिंग की धज्जियाँ उड़ाने का क्या संदेश जनता के बीच जाएगा.

Share This Article