मधुबनी से चुनाव लड़ रहे फातमी को मिलेगी बगावत की सजा, तेजस्वी ने कार्रवाई के लिए चेताया
सिटी पोस्ट लाइवः पार्टी के खिलाफ जाकर पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकना राजद के कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी को मंहगा पड़ सकता है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज साफ किया है कि फातमी पर कार्रवाई होगी। उन्होनें कहा कि मधुबनी में कोई फ्रैंडली फाईट नहीं है फातमी का नाम लिए बिना तेजस्वी ने कहा कि जो लोग मधुबनी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. तेजस्वी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी कि अगले 6 सालों तक उन्हें पार्टी में कोई जगह नही मिलेगी.दरअसल बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में महाभारत जारी है.
सीट शेयरिंग में भले ही मधुबनी सीट वीआईपी के खाते में गई हो, लेकिन वहां से आरजेडी के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. फातिमी ने स्पष्ट कर दिया है कि हर हाल में वे 18 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे. राजद के वरिष्ठ नेता ने 18 तारीख को मधुबनी सीट से नामांकन के बाद एक बड़ी जनसभा करेंगे. फातमी ने एलान किया है नामांकन के बाद वे मधुबनी टाउन क्लब में जनसभा करेंगे. जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इसको लेकर उन्होंने मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के एक मैदान में सभा के लिए परमिशन भी ले लिया है.