सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क की बताई जा रही है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. मृतक की पहचान बाजार समिति के थोक केला और सब्जी के व्यापारी अजय शाह और उनके बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है. दोनों मथुरापुर वार्ड संख्या एक के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक देर रात अजय शाह और उनके बेटे आयुष कुमार बाइक से बाजार समिति स्थित अपनी दुकान पर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से दोनों हादसे का शिकार हो गए. इन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी इसे कोई देख नहीं पाया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां से दोनों का घर बस चंद कदमों की दूरी पर था. आने में हो रही देरी को देखते हुए जब परिवार के लोग घर के दरवाजा से बाहर निकले तो पिता-बेटे को सड़क पर मृत देखकर सभी सन रह गए.
बताया जाता है रोज दोनों पिता-पुत्र देर रात ही अपनी दुकान को बंद कर घर आया करते थे. कल भी वे उसी समय घर जाने के लिए निकले थे. ये हादसा घर के पास ही हुआ क्योंकि दुकान और घर की दुरी बहुत कम थी. लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे और कौन सी वाहन थी, किसी ने नहीं देखा. फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जीत गई है.