मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय दीपनगर थाना क्षेत्र डुमरावां के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दो लोगों को ठोकर मार दिया. गौरतलब है कि मघड़ा मंदिर से पूजा कर के घर लौट रहे पिता व पुत्र व अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी, जिससे पिता शैलेन्द्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्र रौशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिता व पुत्र शीतला अष्टमी पूजा के अवसर पर मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान डुमरावां मोड़ के पास जो घटना घटी. फिलहाल पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान बीयावानी पंचायत मुखिया के रिस्तेदार के रूप में हुई है.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article