बेगूसराय : जमीन के मुआवजा को लेकर किसानों ने किया जमकर हंगामा, जानिए पूरा मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज किसानों ने अपने जमीन के मुआवजा को लेकर जमकर हंगामा किया। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन ऐघु की है। बताया जाता है कि गोल इंडिया कंपनी के द्वारा गैस पाइप लाइन को किसान की जमीन से होकर बिछा रहा था इसी से नाराज होकर किसानों ने पाइप बिछाने से रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि गेल इंडिया कंपनी के द्वारा किसान की जमीन को ले लिया और जमीन का जो कीमत होता है वह देने की बात की थी लेकिन जमीन की कीमत अभी तक नहीं कंपनी के द्वारा दी गई. इसी से नाराज होकर आज किसानों ने गैस पाइपलाइन बिछाने से मना कर दिया। उन्होंने साफ तौर से कहा कि जब तक जमीन की मुआवजा नहीं दी जाएगी तब तक यह काम बंद रहेगा।

किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस जमीन पर फसल लगा हुआ था जब पाइप लाइन का काम हुआ था उस समय फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया उस फसल का भी उचित मुआवजा कंपनी के दी जाए। लेकिन अभी तक ना ही जमीन का मुआवजा दिया और ना ही फसल का बस आश्वासन दी गई लेकिन आश्वासन से आप काम नहीं चलेगा जब तक मुआवजा नहीं दी जाएगी तब यह काम नहीं करने देंगे। वही गेल इंडिया कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि मैं तो जमीन का मुआवजा देने के लिए तैयार है लेकिन यह तो बताएं कि यह जमीन है किसका यह यह जमीन का मालिक कौन है जब तक कागज नहीं देख पाएंगे तब तक मुआवजा कैसे दे पाएंगे।

Share This Article