आर्मी के पोस्टर नायक को दी गयी विदाई, पुत्र ने दी मुखाग्नि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में आर्मी में पोस्टर नायक के पद पर रहे कार्यरत गया के नरेंद्र पांडे को रविवार को नाम आंखों के साथ विदाई दी गयी. उन्हें फल्गु नदी के तट पर विदाई दी गयी. इससे पहले तिरंगा में लिपटे पोस्टर नायक शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मेडिकल थाना क्षेत्र पांडेय परशामा लाया गया. जहां उनके स्वजन और लोगों ने अंतिम दर्शन किये.

उनके सम्मान में आर्मी के जवानों ने गन झुकाकर सलामी दी. जिसके बाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिस तिरंगे में शहीद को लाया गया था उस तिरंगे को शहीद की पत्नी को सौंप दिया गया. इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कोविड के गाइडलाइन्स का पालन किया गया और बहुत कम संख्या में ही उनकी अंतिम यात्रा में लोग उमड़े. पोस्टर नायक के पुत्र ने उनको मुखाग्नि दी.

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र पांडे 2003 में आर्मी में योगदान किए थे. ड्यूटी के दौरान नायक नरेंद्र पांडे को हार्ट अटैक आया था, जहां उनके साथियों के द्वारा आनन-फानन में इलाहाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां आईसीयू में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मांग किया है कि शहीद होने पर आश्रित को 25 लाख दिया जाए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जो लाभ दिया जाता है वो भी लाभ दिया जाए.

Share This Article