सिटी पोस्ट लाइव: रविवार को मुंगेर रेंज से छपरा रेंज ट्रांसफर होने के बाद डीआईजी मनु महाराज को लखीसराय पुलिस लाइन में विदाई दी गई. इस मौके पर एसपी सुशील कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार समेत जिले के सभी थानाध्यक्षों ने फुल माला पहनाकर मनु महाराज को विदाई दी.
विदाई समारोह में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही मौके पर डीआईजी मनु महाराज ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि, काफी यादगार सफर रहा. लखीसराय एसपी के नेतृत्व में बहुत बेहतर काम किया गया है. काफी सारे बड़े मामले का उद्भेदन पुलिस के द्वारा किया गया है.