मशहूर वायरोलॉजिस्ट ने बताया देश में कब लगेगा Corona की रफ्तार पर ब्रेक?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा संक्रमण के मई तक नीचे आ जाने का खतरा पैदा हो गई है. कोरोना मामलों में एक या दो और उछाल और आ सकते हैं, लेकिन शायद यह वर्तमान दौर जैसा बुरा नहीं होगा. ये दावा देश के मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने किया है.उनके अनुसार फिरहाल  कोरोना  उन क्षेत्रों में जा रहा है जहां वह पिछले साल नहीं पहुंचा. यानी इस बार कोरोना मध्य वर्ग को अपना शिकार बना रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में अपना पैर पसार रहा है, लेकिन वायरस के जारी रहने के आसार कम हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में घर बना चुके डर को दूर करते हुए कि टीका काफी प्रभावी है, और इस अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.

हालांकि कांग ने कोरोना वायरस की जांच (Corona Testing) में गिरावट पर चिंता प्रकट की और कहा कि (कोविड-19) के मामलों का अनुपात जांच से प्राप्त आंकड़ों से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि  मई के मध्य से आखिर तक कोरोना का संक्रमण रुक जाएगा.इस वायरस के भविष्य के बारे में उन्हेांने कहा, ‘यह वाकई बुरे फ्लू वायरस की भांति मौसम रिलेटेड हो जाएगा. यह शांत हो जाएगा और यह कि लोग बार बार की प्रतिरोधकता एवं टीकाकरण के कारण एक निश्चित स्तर तक प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर लेंगे.

TAGGED:
Share This Article