सिटी पोस्ट लाइव: कल उपचुनाव में जदयू की जीत के बाद जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस जीत के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. दरअसल, जदयू के बड़बोले और चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर ले लिया है. इसके साथ ही उन्होंने करारा तंज कस दिया है. दरअसल, गोपाल मंडल ने तेजस्वी यादव को बच्चा दिमाग वाला बता डाला है. गोपाल मंडल ने केवल तेजस्वी यादव को ही नहीं बल्कि तेजप्रताप यादव और लालू यादव को भी निशाने पर ले लिया है.
गोपाल मंडल ने कहा कि, तेजस्वी का दिमाग बच्चा वाला है. वहीं, तेजप्रताप यादव को लेकर कहा कि, तेज प्रताप यादव कोई नेता नहीं है, बल्कि सिंदूर टिकुली करने वाले हैं. वह कुछ भी बोलते हैं, उसका कोई आधार नहीं. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि, लालू जी को यहां नहीं आना चाहिए था. वैसे वे यहां आकर RJD उम्मीदवारों को जीताकर क्या करते? सरकार गिर जाती क्या? इस दौरान उन्होंने ये सारी प्रतिक्रिया तंज भरे लहजे में कहा.
वहीं गोपाल मंडल ने कांग्रेस को लेकर कहा कि, कांग्रेस ने अपने अस्तित्व को गंवा दिया. उसका कोई आधार नहीं है. इसलिए अब कांग्रेस बिहार में जदयू से गठबंधन करेगी. बता दें कि, इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कांग्रेस के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की बात कही थी. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा था कि, सवाल ही पैदा नहीं होता है कि बिहार कांग्रेस में कोई टूट हो जाए.