सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले में 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वाले प्रवासियों को घर जाने से पहले कंडोम मिलेगा.उन्हें परिवार नियोजन का पथ पढ़ाया जाएगा. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच शुरू यह परिवार नियोजन कार्यक्रम (Family Welfare Programme) स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया है. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में स्वास्थ्य विभाग ने यह शुरुवात कर दी है.
गोपालगंज के डीपीएम धीरज कुमार के अनुसार 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके प्रवासियों के बीच परिवार नियोजन के लिए जरूरी अस्थाई साधनों का वितरण होगा. डोर टू डोर हेल्थ चेकअप के दौरान पोलियो के सुपरवाइजर 14 दिन की होम क्वारंटाइन की समय सीमा पूरी कर चुके प्रवासियों को विभाग की तरह से कंडोम उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन कंडोम सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है.
डोर टू डोर हेल्थ चेकअप के दौरान पोलियो अभियान के सुपरवाइजर के माध्यम से प्रवासियों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण होगा. पोलियो अभियान से संबंधित सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग के दौरान ही इन्हें कंडोम बॉक्स मुहैया कराया गया है. सुपरवाइजर डोर टू डोर जांच के दौरान प्रवासियों के बीच कंडोम का वितरण करेंगे.