बिहार के क्वरंटाइन सेंटरों मे परिवार नियोजन का पाठ,बांटे गए 17.53 लाख कंडोम.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संकट काल में बिहार सरकार परिवार नियोजन में जुट गई है. बिहार सरकार ने क्वरंटाइन सेंटरों (Quarantine centers) में रहने वालों का स्किल मैपिंग करवा ही रही है साथ ही साथ उन्हें परिवार नियोजन का पाठ  भी पढ़ा रही है. उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियां और गर्भ निरोधक सामग्रियां (Contraceptive materials) भी दी जा रही है. अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब क्वरंटाइन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम (condoms) का वितरण किया गया. उपमख्यमंत्री सुशील  कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने अपील की कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी गर्भ निरोधक सामग्रियां उपलब्ध हैं, जिन्हें जरूरत हो वहां से ले सकते हैं.

जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए फ्रंट लाइन आशा कार्यकर्ताओं और एनएनएम द्वारा कोरोना संक्रमण का घर-घर सर्वें के दौरान और 14 दिन की क्वरंटाइन अवधि पूरी कर घर जाने वालों को परिवार नियोजन के बारे में सजग किया गया. और जिन्हें जरूरत थी, उन्हें दो-दो पैकेट कंडोम उपलब्ध कराए गए. योग्य दम्पतियों को उनकी इच्छानुसार इस दौरान करीब 11 लाख दैनिक और आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियों का भी वितरण किया गया.

बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रत्येक दशक के दौरान बिहार की जनसंख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हो रही है. लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा, बाल विवाह निषेद्य और अन्य निरोधात्मक उपायों को अपना कर पिछले एक दशक में प्रजनन दर को 4.3 से घटा कर 3.2 पर लाने में सफलता मिली है.अब सरकार परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता फैलला रही है और क्वरंटाइन सेंटरों से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को कंडोम दे रही है.

Share This Article