पालक का साग खाने से एक ही परिवार के 9 लोग पागल, रात भर मचाते रहे उत्पात

City Post Live - Desk

पालक का साग खाने से एक ही परिवार के 9 लोग पागल, रात भर मचाते रहे उत्पात

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो आपने पागलपन के दौरे सुने होंगे या किसी ने हादसे में अपना मानसिक संतुलन खो दिया हो. या कुछ और ऐसे कारण हो सकते हैं जिसके कारण लोग उसे पागल कहते हों. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि साग खाने से लोग पागल हो गए. दरअसल ये घटना सच्ची है और समस्तीपुर जिले की है. जहां पालक का साग खाने से एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. जिसके बाद ये पूरी रात उत्पात मचाते रहे.

घटना समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चांदपुरा गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाथो सदा हाट से पालक का साग लेकर घर आया. जलेश्वरी देवी ने उसे पानी से धोकर फ्राई किया. फिर पूरे परिवार ने मिलकर उसे खाया. खाना खाने के बाद नाथो सदा, बिजली सदा, जलेश्वरी देवी, सुमन कुमारी, करण कुमार, रवीना कुमारी, ननकी देवी, इत्यादि को पागलपन का दौरा शुरू  हो गया.

बताया जाता है कि ये सभी लोग रात भर खेत खलिहान में घूमते रहे. किसी ने किसी को दांत काटे तो कोई एक दूसरे को दांत काटने की कोशिश करता रहा. इनमें से कुछ गांव के घर को उजाड़ने की कोशिश कर रहा था तो कोई अपने आप गिरता उठता लड्खारता रहा. ये लक्षण रात 9:00 बजे से सुबह तक देखा गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी भेज दिया गया. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. साथ ही पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर साग में ऐसा क्या था जिस कारण उनकी हालत ऐसी हो गई.

समस्तीपुर प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article