मधुबनी में फर्जी डॉक्टरों की चांदी ही चांदी, डिग्री लेकर चला रहे खुद का क्लिनिक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : यूं तो पूरे प्रदेश में फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों की कमी नहीं है । हर दिन एक न एक फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर प्रसूति महिलाओं का ऑपरेशन कर गोरखधंधा चलाते ही है। जिसके बाद प्रसूति महिला के परिजनों से पैसे लूटकर मालामाल विकली हो जाते हैं और यह खेल काफी भी जोरों से से चल रहा है। हर एक शहर में फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर अपने गाँव के गरीब गुरबों परिवारों का दोहन करता है और स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है । इसी कारण से प्रसूति महिलाओं की मौत हो जाती है और फिर जब बवाल, हंगामा होता है ,तब जाकर स्वास्थ्य विभाग जागती है और कार्रवाई का आश्वासन देती है। ऐसा ही एक फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर ने अपना फर्जी क्लिनिक खोल कर गाँव के गरीब गुरबों, परिवारों से पैसा ऐंठने का काम चल रहा है।

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत कटैया पंचायत के सिराही गाँव में एक फर्जी डिग्री हासिल कर डॉक्टर क्लिनिक चला रहा है. यह डॉक्टर है विनय कुमार महतो और यह अपने गाँव में ही फर्जी क्लिनिक खोल कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम कर रहा है। जबकि इनके क्लिनिक पर कई प्रसूति महिलाओं की मौतें भी हो चुकी है । उसके बावजूद भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और बड़े अधिकारीयों की कुम्भकर्णी निंद्रा नही टूटती है. इस गाँव के एक युवक ने सिविल सर्जन से शिकायत भी की थी, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और यह फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर और भी खुलेआम गोरखधंधा चला रहा हैं ।

वहीं जब फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर विनय कुमार से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे यहाँ सरकारी डॉक्टर भी आते हैं और सीजर करके चले जाते हैं । मधुबनी , दरभंगा और पटना से भी कई सरकारी डॉक्टरों से सम्पर्क है और अर्जेंट कॉल पर ही आते है । जब हमने इनसे ये भी पूछा कि सिविल सर्जन या फिर डीएम का कोई आदेश है यह क्लिनिक खोलने के लिए तो उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में सारे पेपर आ जायेंगे । जबकि यह युवक 2016 ई0 से ही इस इलाके के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम कर रहा है । वहीं पंचायत के मुखिया ऐनुल हक भी इस फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर की संरक्षण देने का काम कर रहे हैं ।

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article