विदेश मंत्री के विमान का रडार से टूटा संपर्क, दिल्ली से लेकर मारीशस तक मचा हड़कंप
सिटी पोस्ट लाइव : देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को न दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा वायुसेना का विमान का लगभग 14 मिनट तक के लिए रडार से संपर्क टूट गया. इससे दिल्ली से लेकर मारीशस तक हड़कंप मच गया. बरहाल कुछ ही देर में विमान से दोबारा संपर्क स्थापित कर लिया गया और सभी ने राहत की सांस ली. दरअसल यह विमान नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम पहुंचा और वहां से विदेश मंत्री को लेकर मारीशस के लिए रवाना हुआ.
त्रिवेंद्रम से उड़ान भरने के बाद मारीशस की वायु सीमा प्रवेश कर ने के बाद अचानक ही विमान माले स्थित एयरपोर्ट के रडार से गायब हो गया. एटीसी की तरफ से जब इस विमान से संपर्क नहीं हो सका तो ‘इनसेरफा’ जारी किया जो की एटीसी की तरफ से जारी की जाने वाली चेतावनी होती है जिसे आम तौर पर किसी विमान के 30 मिनट तक संपर्क नहीं होने पर ही जारी किया जाता है. ऐसा भारतीय विदेश मंत्री के विमान में होने की सूचना होने की वजह से ऐसा किया गया.
इस पूरे प्रकरण पर अभी तक फिलहाल विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जानकारों के अनुसार बेहद विशिष्ठ व्यक्तियों को ले जा रहे विमान में कई बार चालक जानबूझ कर सुरक्षा दृष्टिकोण से संपर्क नहीं साधते हैं. पर ऐसा कुछ ही मिनटों के लिए किया जाता है. सुषमा स्वराज ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहांसबर्ग गई हैं.
Comments are closed.