कल होगा नीतीश कैबिनेट का एक्सटेंशन, राजभवन में कार्यक्रम होगा आयोजित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट एक्सटेंशन की घड़ी आखिरकार आ ही गयी. वहीं खबर है कि, कल नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए राजभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह तय हो गया है कि, कल यानी 19 जनवरी को करीब 11:30 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

बता दें कि, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष की पारी नीतीश कुमार और बीजेपी पर लगातार हमलावर थी. विपक्ष समय-समय पर कैबिनेट के एक्सटेंशन को लेकर बिहार सरकार को अपने घेरे में लेती रही है. वहीं कई बार ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि, भाजपा और जदयू के बीच मनमुटाव चल रहा है. भाजपा और जदयू के बीच सम्बन्ध सही नहीं है.

लेकिन अब खबर यह है कि, कल आखिरकार नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा. इसे लेकर पार्टियों के बीच भी सहमती बन चुकी है.

Share This Article