बेतिया में बम बनाने के दौरान हुआ धमाका, एक की मौत चार लोग घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां बम बनाने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है. जिले के नौतन के हरदीपट्टी मे बम बनाने के क्रम में बम फटने से नुरैन मियां (50) कि मौत हो गयी. जबकि अन्य चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना पटाखा बनाने के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट में दर्जनों मवेशियों के मारे जाने की भी सूचना है. हादसे में मारे गए मृतक की पहचान नुरैन मियां (50) वर्ष जबकि इस घटना में अनवारूल मियां, मुख्तार मियां, मेराज अंसारी, नजया खातुन गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानिय लोगों द्वारा बेतिया अस्पताल भेजा गया है. वही धमाके से अगल बगल के चार लोगों का घर धमाके से ध्वस्त हो गया है.
ब्लास्ट इतना तेज और शक्तिशाली था कि काफी दूर तक धमाका सुनाई दिया. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है जो घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इस मामले को पटाखा बनाने के दौरान हुआ धमाका बता रही है. जिस इलाके में ये घटना हुई है वहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है. विस्फोट की घटना से आसपास के कई मकान हिल गए और इलाके में दहशत का माहौल है.