खुलासाः भारी पड़ा था रेलवे का जुगाड़, लापरवाही से बेपटरी हुई सीमांचल एक्सप्रेस
सिटी पोस्ट लाइवः हाजीपुर रेल हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक खुलासा सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे की जुगाड़ तकनीक भारी पड़ गयी और यह हादसा हुआ। खबर के मुताबिक रेलवे की पटरियों की मरम्मत जुगाड़ के सहारे की गयी थी और रेलवे की यही लापरवाही इस भीषण रेल हादसे की वजह बनी है। इस लापरवाही को लेकर दुर्घटना के तीन मृतकों के एक परिजन ने रेलवे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बीते रविवार की सुबह वैशाली के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में छह यात्रियों की मौज हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। दुर्घटना की जांच के क्रम में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे रेलवे की लापरवाही उजागर हुई है।
जांच में ट्रैक के रखरखाव से जुड़ीं खामियां सामने आने लगी हैं। इस रेलखंड पर नई रेलवे लाइन पिछले साल ही बिछाई गई है। इस रेलवे ट्रैक का अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन टेस्ट (स्कैनिंग मशीन से रेलवे ट्रैक को स्कैन कर इसकी मजबूती की जांच) भी पिछले साल हुआ था। मामले में क्रॉसिंग प्वाइंट्स की पूरी तरह से अनदेखी की गई। अगर इसकी नियमित जांच की जाती तो हादसा नहीं होता।