कोरोना से जुड़े सारे सवालों का एक्सपर्ट्स ने दिया ये जबाब, जानिये अपने सवालों का जबाब.

City Post Live
कोरोना संक्रमण में इजाफा लेकिन रिकवरी रेट बढ़ने से राहत.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. वैक्सीन की दूसरी डोज की समय सीमा क्या होनी चाहिए? मुझे कोविड हुआ था ठीक होने के बाद से साइनस की दिक्कत होने लगी है। क्या करें? मुझे एक मई को वैक्सीन लगी थी, वैक्सीन वाली जगह पर दर्द और खुजली हो रही है, कोई डर वाली बात तो नहीं है? चार मई को टीका लगा था। तबसे बुखार आ रहा है। क्या मुझे संक्रमण की जांच करवानी चाहिए?ईन तमाम सवालों का जबाब सिटी पोस्ट लाइव ने एक्सपर्ट्स से जानने की कोशिश की है.

डॉक्टरों का कहना है कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज 42 दिन और कोविशील्ड की दूसरी डोज 56 दिन तक भी लगवाई जा सकती है.कोई लक्षण नहीं है तो किसी भी तरह डरने या घबराने की जरूरत नहीं, कई बार डेड वायरस के चलते दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है.हालांकि हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, हेल्दी डाइट लेते रहें और सुबह प्राणायाम के साथ हल्का फुल्का व्यायाम करें तो बेहतर होगा

हेल्पलाइन पर पूछे गए सवाल पर विशेषज्ञों ने पहले टीके के महज 30 दिन बाद ही दूसरी डोज लगवाने की सलाह दी. कोवैक्सीन की दूसरी डोज 42 दिन और कोविशील्ड की दूसरी डोज 56 दिन तक भी लगवाई जा सकती है. मामूली लक्षणों के बाद 14 दिन होम आइसोलेशन में बिता चुका हूं, लेकिन मेरी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। कोई चिंताजनक बात तो नहीं? एक्सपर्ट्स ने जबाब दिया कि आपको कोई लक्षण नहीं है तो किसी भी तरह डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. कई बार डेड वायरस के चलते दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है, लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए. हेल्दी डाइट लेते रहें और सुबह प्राणायाम के साथ हल्का फुल्का व्यायाम करें तो बेहतर होगा.

कोविड ठीक होने के बाद अगर साइनस की दिक्कत होने लगी है तो दिन में तीन बार भांप लें. हर बार कम से कम पांच मिनट तक भांप लें. मुंह से भांप खींचें और नाक से निकालें. इसके साथ सोने से पहले गरारा करें. अपने डॉक्टर से परामर्श कर दवाएं भी खा सकते हैं. मुझे एक मई को वैक्सीन लगी थी, वैक्सीन वाली जगह पर दर्द और खुजली हो रही है, कोई डर वाली बात तो नहीं है?जबाब मिला किसी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है, यह सामान्य है. चार मई को टीका लगा था. तबसे बुखार आ रहा है। क्या मुझे संक्रमण की जांच करवानी चाहिए?एक्सपर्ट्स ने जबाब दिया-टीका लगने के पांच दिनों तक हल्का बुखार आ सकता है. अगर इसके साथ सूखी खांसी और कमजोरी समेत कोविड के दूसरे लक्षण नहीं हैं, तो अनावश्यक जांच करवाने की जरूरत नहीं है. कुछ लोगों को वैक्सीन लगने के बाद हल्का बुखार हो जाता है. पैरासिटामॉल खाते रहें ठीक हो जाएगा.

मेरे बुजुर्ग रिश्तेदार को कोविड हुआ था, अब उनके पेट में दर्द होने लगा है, दस्त भी हो रहे हैं। क्या करें? जबाब मिला-कोविड की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों में पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं. परेशान होने की जरूरत नहीं है. हल्का खाना खाएं. शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए इलेक्ट्रॉल पीते रहें. इसके साथ ऑक्सिजन के लेवल पर नजर बनाए रहें. दस्त के लिए डॉक्टर के परामर्श पर दवाएं भी खाएं. मेरे भाई को बुखार है, क्या कोविड की जांच करवानी चाहिए या कुछ और भी लक्षणों पर नजर रखें? जबाब मिला-बुखार के बाद कोविड की जांच करवाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बुखार के साथ अगर सूखी खांसी, थकान, बदन दर्द, गले में खराश और उल्टी-दस्त की समस्याओं में से अन्य लक्षण भी हैं तो जांच करवाने में बिल्कुल भी देरी न करें. जितनी जल्दी जांच होगी उतना बेहतर तरीके और आसानी से घर पर ही इलाज मुमकिन हो सकेगा.

TAGGED:
Share This Article