मंहगा हुआ सुधा दूध, महापर्व छठ के दौरान दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

City Post Live - Desk

मंहगा हुआ सुधा दूध, महापर्व छठ के दौरान दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

सिटी पोस्ट लाइवः सुधा ने अपने दुध के दाम में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। बिहार की सबसे बड़ी डेयरी और सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति सुधा ने दुध की कीमतों में जो बढ़ोत्तरी की है वो आज यानि 2 नवंबर से लागू हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक सुधा ने दूध की कीमत औसतन दो रुपए प्रति लीटर की दर से सभी श्रेणी के दूध पर बढ़ाया है. अब सुधा का फुल क्रीम दूध 50 रुपए प्रति लीटर और हाफ लीटर की कीमत 25 रुपए हो गई है.

वहीं स्टैंडर्ड मिल्क की कीमत 43 प्रति लीटर जबकि आधे लीटर की कीमत 22 होगी. गाय के दूध की कीमत 41 प्रति लीटर जबकि आधा लीटर गाय दूध की कीमत 21 होगी. टोंड मिल्क 40 प्रति लीटर जबकि आधा लीटर की कीमत 20 होगी. इसी तरह डबल टोंड मिल्क 35 प्रति लीटर और आधे लीटर की कीमत 18 होगी. वहीं स्पेशल दूध 38 प्रति लीटर और आधे लीटर की कीमत 19 होगी.दूध के अलावा सुधा ने अपने दुग्ध उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी है. घी की दर में 30 रुपए प्रति लीटर इजाफा किया गया है. इसके अलावा मक्खन, पनीर, मिल्क केक, गुलाब जामुन, बालूशाही के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि दही, छाछ, लस्सी को मूल्य वृद्धि से दूर रखा गया है.

Share This Article