परीक्षा से निष्कासित छात्रा पहुंची डीएम आवास, आत्मदाह की करने लगी कोशिश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. बुधवार को कदाचार के आरोप में निष्कासित एक छात्रा गुरुवार को डीएम आवास के बाहर अपने परिवार संग पहुंची और आत्मदाह की चेतावनी देने लगी. छात्रा इंटर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की मांग कर रही थी. आवास के भीतर मौजूद डीएम को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने छात्रा को ऐसा करने से रोका और परिवार के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे उसे घर ले जाएं.

सुबह लगभग आठ बजे छात्रा डीएम आवास पहुंच गई। छात्रा के आत्मदाह के लिए आवास पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया। आत्मदाह से रोकने एवं पूरे मामले के लिए डीईओ को डीएम आवास पर बुलाया गया। डीईओ बिमलेश चौधरी ने लड़की एवं उसके परिजन को समझा बुझाकर किसी तरह आत्मदाह से रोका और उसे अगले वर्ष की परीक्षा में शामिल होने की बात कहकर घर भेजा।

Share This Article