रसोई घर पर महंगाई डायन का कहर, 1000 रुपये के पार पहुंच गया LPG सिलेंडर
सिटी पोस्ट लाइव : महंगाई ने एक बार फिर से लोगों को तगड़ा झटका दिया है.दिवाली के पहले सरकार ने गृहिणियों का दिवाला निकाल दिया है.LPG सिलेंडर की कीमत में जबरदस्त उछाल से गृहिणियों का बजट बिगड़ गया है. इस माह LPG सिलेंडर ने लोगों को महंगाई का करंट मारते हुए 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. यह दर आज यानी एक नवंबर से लागू हो गया है.
नवेम्बर महीना उत्सव का महीना है. सामने दीवाली और छठ हैं. लोगों का खर्च ऐसे ही बढ़ा हुआ है ऊपर से रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी से मध्यमवर्गीय परिवार परेशान है. पेट्रोल व डीजल की कीमत में दिखावे की कमी तो हो रही है लेकिन दूसरी तरफ रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर घाटे की भरपाई की व्यवस्था सरकार ने कर ली है.
तेल एवं गैस कंपनियों ने 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में एक साथ 63 रुपये का इजाफा कर दिया है. अब यह गैस सिलेंडर 1039.50 रुपये में मिलेगा. पिछले माह यानी अक्टूबर में इसकी कीमत 976.50 रुपये थी. इतना ही नहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में भी गजब का इजाफा किया गया है. कॉमर्शियल LPG सिलेंडर में 98 रुपये का इजाफा किया गया है.
नयी दर के अनुसार कॉर्मशियल सिलेंडर गुरुवार से 1779 रुपये में मिलेगा. पिछले माह इसकी कीकत 1681 रुपये थी. उधर LPG सिलेंडर पर सब्सिडी वालों को 525.08 रुपये मिलेगा. इसके पहले सब्सिडी राशि के रूप में 465.17 रुपये गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जाते थे. यानी सब्सिडी में 59.91 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बिहार में भी रात आठ से दस बजे के बीच ही छोड़ सकेंगे पटाखे