सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि, पार्टी ने 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु अपनी चौथी सूची जारी कर दी है , जिसने 25 प्रत्याशीयों के नाम शामिल हैं,। जिसमे फरीदपुर, जगदीशपुर, अमेठी, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, रामनगर, आलापुर,महाराजपुर, हाटा, शिवपुर, खागा, ललितपुर, मनकापुर, धनघटा, सोहरतगढ़, रोहनिया,राबर्ट्स गंज , तमकुही राज, सकलडीहा, चायल, कोरांव, हरैया, खड्डा, गोसाईगंज, आदि विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में निषाद समाज के भाई बहनों के अलावा , एससी एसटी ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समाज के प्रत्याशियों को भी वीआईपी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। देव ज्योति ने कहा की ” सन ऑफ मल्लाह” मुकेश सहनी जी का विज़न उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं, निषाद समाज को उत्तरप्रदेश में आरक्षण दिलाना। जिस तरह से वर्षों से उत्तरप्रदेश में निषाद समाज के प्रति अन्याय किया जा रहा हैं, उनको अपने हक और अधिकार से वंचित रखने की साज़िश जो मौजूदा सरकार ने रची है, उसका उद्भेदन हो चुका हैं, उत्तरप्रदेश की कुल आबादी में 15 प्रतिशत निषाद समाज के लोग हैं, और पूरा निषाद समाज इस बार के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर वीआईपी पार्टी के साथ खड़ा हैं, नाव छाप का डंका पूरे उत्तरप्रदेश में बजेगा।
आगे देव ज्योति ने कहा कि, 11 मार्च यानी अमर शहीद जुब्बा सहनी जी के शहादत दिवस के अवसर पर वीआईपी पार्टी खुद को झारखंड में लॉन्च करने जा रही हैं, ” जिसके लिए कल ” माननीय मंत्री पशुपालन एवं मत्स्य विभाग बिहार सरकार ” श्री मुकेश सहनी जी के 6 स्ट्रैंड रोड स्थित वीआईपी पार्टी कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्न से झारखंड प्रदेश के निषाद विकास संघ, अन्य सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक बुलाई गई हैं, जिसमे झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी के विस्तार की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
आगे विधानपरिषद चुनाव की बात करते हुए देव ज्योति ने कहा कि, ” सन ऑफ मल्लाह ” मुकेश सहनी जी ने यह स्पष्ट कर दिया हैं कि वीआईपी पार्टी ने सभी 24 परिषद सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। बिहार विधानपरिषद चुनाव में वीआइपी पार्टी सभी 24 सीट पर उम्मीदवार देगी. उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा भी पार्टी के तरफ़ से जल्द कर दी जाएगी। माननीय मंत्री मुकेश सहनी जी ने जी पहले ही कह दिया हैं कि काम करने से पहले भरोसा में लिया जाता है, काम करने के बाद नहीं।भाजपा एवं जदयू ने बिना सम्पर्क किए निर्णय लिया है। लोकतांत्रिक देश में हर एक पार्टी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। वीआइपी पार्टी भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है, पार्टी की सभी 24 सीट की तैयारी है।