EXIT POLL : तीनों बड़े राज्यों में नहीं चला मोदी का जादू, कांग्रेस है आगे
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा 2019 के चुनावों से पहले देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी सर्वे सामने आने लगे हैं. इन पांचो राज्यों में कुल 679 सीटों पर खड़ें उम्मीदवारों के जीत और हार का फैसला इवीएम में बंद हो गया है. अब 11 दिसंबर को इनके जीत और हार का फैसला होगा. लेकिन इससे पहले अलग-अलग चैनलों के आ रहे एक्जिट पोल के अनुसार इसबार बीजेपी की हवा निकलती दिख रही है.
न्यूज चैनल टाइम्स नाउ एक्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा में नतीजा चौकानेवाला हो सकता है.किसकी सरकार बन रही है और किसकी नहीं इसका जो एक पूर्वानुमान इन एक्जिट पोलों के जरीए लगाया जा रहा है वो कितना सच कितना झूठ है, ये तो नतीजा सामने आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अभी अंदाजा जरुर लगाया जा सकता है.
90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के पोल के अनुसार यहां से बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आ सकती है. वहीं इंडिया टीवी के एग्जिट पोल यहां BJP के ही सरकार बनने का दावा कर रहा है. जबकि रिपब्लिक सी वोटर और न्यूज नेशन के अनुसार यहां कांग्रेस सत्ता में आ रही है. 230 सीटों पर मध्यप्रदेश में वोटिंग हुई है. रिपब्लिक टीवी के अनुसार यहां बीजेपी यानी शिवराज सिंह चौहान दोबारा सत्ता में आ रहे है. लेकिन कांग्रेस इस बार कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है. टाइम्स नाउ और इंडिया टीवी भी बीजेपी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं तो वहीं इंडिया टूडे की माने तो बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है और कांग्रेस 2 सीटों से आगे है.
राजस्थान की इस विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर वोटिंग हुई है. यहां से सामने आए एक्जिट पोल बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. टाइम्स नाउ और इंडिया टूडे दोनों के ही पोल यह बताते हैं कि राजे का राज इस बार खत्म होने वाला है. यहां कांग्रेस ही सत्ता में आ रही है. तेलंगाना में विधानसभा के 119 सीटों पर वोटिंग हुई. यहां के एक्जिट पोल के अनुसार यहां पर एक बार फिर से टीआरएस ही सत्ता में आ रही है. वही बीजेपी की चाहत को बड़ा धक्का लगा है. उसे यहां से सिर्फ 7 सीटें ही मिलती दिख रही है.