एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः राजनीति में नये आए हैं ‘पीके’, जेडीयू के बराबर सीट लेगी बीजेपी’

City Post Live - Desk

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः राजनीति में नये आए हैं ‘पीके’, जेडीयू के बराबर सीट लेगी बीजेपी’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के एक बयान के बाद बिहार की सियासत और एनडीए में बवाल बढ़ गया है। प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता डाॅॅ सीपी ठाकुर ने कहा है कि प्रशांत किशोर राजनीति में नये आए हैं और 2020 के बिहार विधानसभा में सीटों का बंटवारा 2019 के लोकसभा चुनाव के आधार पर होगा। बीजेपी और जेडीयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि 2019 में आधी-आधी सीटों पर जेडीयू बीजेपी लड़ी थी एनडीए के बड़े नेता बैठेंगे और सबकुछ तय हो जाएगा।

राजनीति में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं होता एनडीए में भी कोई छोटा और बड़ा भाई नहीं होगा। सीपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है बराबर सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार हैं उनको एडजस्ट करना होगा। राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता है। अभी चुनाव नहीं है इसलिए पीके के बयान का कोई मतलब नहीं है। बीजेपी कोई छोटी पार्टी नहीं है बिहार में भी बीजेपी का कद बड़ा है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने कल कहा था कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा 2010 के आधार पर होगा क्योंकि जेडीयू बड़ी पार्टी है इसलिए उसकी भागीदारी बड़ी होनी चाहिए। 2010 में जेडीयू 141 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

Share This Article