बालिका गृह में खुदाई का काम शुरू, मिल सकता है किशोरी के शव का अवशेष

City Post Live - Desk

बालिका गृह में खुदाई का काम शुरू, मिल सकता है किशोरी के शव का अवशेष

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित कांड बालिका गृह यौन शोषण कांड में नित्य नये खुलासे हो रहे हैं. बालिका गृह में आवासित आधे दर्जन बच्चियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. गौरतलब हो कि बालिका गृह की एक बच्ची की हत्या के बाद उसकी लाश दफना दिए जाने का खुलासा बालिका गृह की एक लड़की ने किया है. इस लड़की ने खुलासा किया है कि जब उसने संचालकों की बात नहीं मानी तो उसकी हत्या कर उसके शव को बालिका गृह में ही दफना दिया गया. इसी को लेकर लड़की के शव का अवशेष की बरामदगी के लिए जमीन की खुदाई का काम शुरू हो चूका है.बता दें खुदाई करने के लिए छोटी जेसीबी और मजदूरों का सहारा लिया गया है. वहीँ जिस लड़की ने शव को दफनाने का खुलासा किया था, उसके साथ दो और लड़कियां खुदाई के दौरान मौजूद है. इस खुदाई में पुलिस को शव के अवशेष मिलने की गुंजाईश नजर आ रही है. इसलिए बालिका गृह में भारी पुलिसबल को भी तैनात किया गया है. गौरतलब है कि जब यहाँ की लड़कियों को सेक्स रैकेट का हिस्सा बनाया जा रहा था, उस समय बालिका गृह की एक  लड़की ने  बात मानने से इनकार कर दिया था. इनकार करने के बाद उसकी इतनी पिटाई की गई थी कि उसने दम तोड़ दिया. फिर उसके शव को छिपाने के लिए बालिका गृह में ही उसके शव को दफना दिया गया था . बालिका गृह की एक लड़की के खुलासे के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसी सिलसिले में आज खुदाई हो रही है.

Share This Article