सिटी पोस्ट लाइव : आज का रविवार पटना डीएम कुमार रवि के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर आ रहा है. इसी दिन पटना में एकसाथ तीन तीन परीक्षाएं हो रही हैं. ईन परीक्षाओं को कदाचारमुक्त कराना पतन जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. पटना डीएम कुमार रवि इसके लिए दिन रात लगे हुए हैं. उनके अनुसार रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा पटना की सिस्टर ग्रेड-टू की परीक्षा है. तीनों परीक्षाओं का संचालन 101 केंद्रों पर होगा. 77 हजार 979 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं.
परीक्षा को ठीक से संपन्न कराने के लिए 202 दंडाधिकारी, 148 पुलिस पदाधिकारी और 877 पुलिस बल तैनात किए गए हैं.पटना डीएम कुमार रवि के अनुसार परीक्षाओं को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल तैनात रहेगा.सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि रविवार को स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 64 परीक्षा केंद्रों पर होगा, इसमें 52 हजार 869 परीक्षार्थी भाग लेंगे. कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए 143 दंडाधिकारी, 98 पुलिस पदाधिकारी एवं 577 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. 34 परीक्षा केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा होगी. इसमें 21 हजार 457 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 56 दंडाधिकारी, 47 पुलिस पदाधिकारी एवं 245 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. तीन परीक्षा केंद्रों पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा की सिस्टर ग्रेड टू की परीक्षा होगी. इसमें 3653 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए तीन दंडाधिकारी, तीन पुलिस पदाधिकारी एवं 55 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए जुटे हुए हैं.