“विशेष” : ईवीएम का चरित्र निकला बेदाग,राजद के षड्यंत्र का हुआ पर्दाफाश
सिटी पोस्ट लाइव : विभिन्य खबरिया चैनल,अखबार,बेब मीडिया सहित अन्य माध्यमों के द्वारा 2019 के चुनाव परिणाम को लेकर किये गए एक्जिट पोल से पहले ही बेचारी ईवीएम की अस्मत और आबरू खतरे में है ।पहले से ही सोशल मीडिया पर ईवीएम पर कई तरह के बेजा आरोप लगाए जाते रहे हैं ।कयास यह लगाया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के दिन ईवीएम की अस्मत के चिथड़े उड़ेंगे ।मोदी के फिर से सत्तासीन होने के परिणाम की जैसे ही संभावना प्रबल होगी,सच मानिए ईवीएम की ईमानदारी की धज्जियां उड़नी शुरू हो जाएगी ।
विरोधी विधवा प्रलाप के साथ-साथ अलग-अलग आलाप और प्रलाप करेंगे ।बीते 20 मई को राजद ने जिस ईवीएम से भड़ी गाड़ी पर सवाल खड़े करते हुए,ईवीएम बदलने की तैयारी का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा किया था,उसका सच सामने आ गया है ।ईवीएम की हेराफेरी का हंगामा बरपा कर राजद के नेता और कार्यकर्ता ने ऐसा माहौल खड़ा करने का कुत्सित प्रयास किया जिससे जनता भड़क सकती थी ।इस प्रकरण के बाद ईवीएम में हेराफेरी को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सड़कों पर खून की दरिया बहाने का बेशर्म बयान तक दे डाला ।हमारी समझ से उपेंद्र कुशवाहा के ऐसे उग्र बयान पर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सामाजिक खूनी संघर्ष के षड्यंत्र की धाराएं लगाकर,उन्हें जेल भेजना चाहिए ।
सारण में ईवीएम की हेराफेरी को राजद ने हवा दी
जिस ईवीएम को लेकर राजद के नेता अफवाह उड़ाकर गलत बता रहे हैं,दरअसल वह मतगणना प्रशिक्षण को लेकर एलएनबी उच्च विद्धालय ले जाया गया था । प्रशिक्षण के बाद उक्त ईवीएम को गाड़ी में रखकर सदर प्रखंड स्थित वेयर हाउस ले जाया जा रहा था । इस दौरान वहां के बीडीओ ईवीएम गाड़ी के साथ-साथ चल रहे थे ।ईवीएम ले जा रहे अधिकारी के पास एक पत्र भी था,जिसमें स्थानीय सदर एसडीओ के साथ-साथ छपरा के राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय के चुनाव अभिकर्ता लाल बाबू यादव के हस्ताक्षर हैं ।उक्त पत्र में यह उल्लेख है कि तमाम ईवीएम प्रशिक्षण के बाद सदर प्रखंड स्थित वेयर हाउस ले जाया जा रहा है ।
राजद उम्मीदवार के चुनाव अभिकर्ता ने उक्त पत्र में लिखा है कि इस प्रक्रिया से वे पूर्णतया संतुष्ट हैं और पुरे पारदर्शी तरीके से निर्वाचन का संचालन किया जा रहा है ।बेहद खास बात यह है कि उक्त पत्र में छपरा के निर्वाची पदाधिकारी के अलावे प्रभारी पदाधिकारी ईवीएम कोषांग और युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार के भी हस्ताक्षर हैं ।उक्त पत्र में राजद प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता ने किसी तरह की गड़बड़ी को सिरे से खारिज किया है और अधिकारियों के सामने संतुष्टि पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं ।
आपको बताना लाजिमी है कि 20 मई की शाम करीब 6 बजे एक गाड़ी पर ईवीएम को लादकर वेयर हाउस ले जाते समय राजद कार्कर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया था ।राजद कार्यकर्ता यह आरोप लगा रहे थे कि गड़बड़ी के मकसद से उक्त ईवीएम को स्ट्रांग रूम में ले जाने की योजना थी ।लेकिन जांच के बाद आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद निकला ।इस प्रकरण में राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर ईवीएम बदलने की कोशिश का जिक्र किया है ।
इस चुनाव में अभिव्यक्ति की आजादी का बेहद दुरुपयोग हुआ है ।जिस नेता और कार्यकर्ता को जो मन में आया सारी मर्यादाओं को धराशायी कर के वे ताबड़तोड़ बयानबाजी करते रहे ।आम आदमी भी सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करते रहे ।अगर ईवीएम बदलने की कोशिश,या फिर ईवीएम में कोई धांधली की पुख्ता जानकारी हो,तो इसका ना केवल विरोध किया जाना चाहिए बल्कि देशव्यापी आंदोलन होने चाहिए ।लेकिन ईवीएम में छेड़छाड़,या उसके बदलने की अफवाह फैलाकर,सामाजिक मिल्लत को बिगाड़ने की नापाक कोशिश नहीं कि जानी चाहिए ।
पीटीएन न्यूज मीडिया के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष”रिपोर्ट