सारठ के बूथ नम्बर 168 पर ईवीएम हुई खराब, विलंब से शुरू हुआ मतदान

City Post Live
सारठ के बूथ नम्बर 168 पर ईवीएम हुई खराब, विलंब से शुरू हुआ मतदान 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। देवघर जिले के सारठ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 168 पर ईवीएम खराब हो गई। दो बार ईवीएम बदली गई लेकिन ईवीएम काम नहीं कर रही है। इसके बाद तीसरी ईवीएम मंगाकर लगाई गई है। इसकी वजह से वहां विलंब से मतदान शुरू हुआ। 
Share This Article