हर किसी को मिलेगा कोरोना का टिका, पंचायतों में सभा बुलाकर होगा टीकाकरण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के तीसरी लहर की पीक अब समाप्त हो गई है. ओमिक्रोन के नए वेरियंट ने लोगों को बहुत ज्यादा संक्रमित किया. अच्छी बात ये रही कि दूसरी लहर में जो लोगों ने भयावह मंजर देखा था. वो फिर से देखने को नहीं मिली. जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण कोरोना टीकाकरण बताया जा रहा है. बिहार में तो अब मामले 100-200 के पास बचे हैं. मतलब बिहार ने कोरोना की तीसरी लहर को मात दे दी है. ऐसे में कोरोना टिके से कोई न बचे इसके लिए बिहार सरकार विशेष अभियान चलाने जा रही है.

कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर 22 फरवरी को सभी पंचायतों में आमसभा आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा. इसके पूर्व 14 से 19 फरवरी के बीच सभी वार्डों में वार्डवार आमसभा कर टीके लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर आमसभा के आयोजन को लेकर दिए निर्देश के तहत सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा करने को कहा गया है.

उसी दिन टीकाकरण केंद्र का संचालन कर 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोरोना टीकाकरण एवं 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आम सभा के संचालन, निगरानी की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी को संयुक्त रूप से सौंपी गयी है.

Share This Article