नीतीश कुमार का बड़ा फैसला : विदेशों से आये सभी लोगों का होगा बिहार में कोरोना टेस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के फैलाते संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. नीतीश सरकार ने यह फैसला किया है कि विदेश से जो लोग आए हैं उनका जांच किया जाएगा.खबर के मुताबिक विदेश से बिहार आने वाले हर शख्स की जांच की जाएगी. सरकार ने काम कल यानि रविवार से शुरू करने जा रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि विदेश से जो भी लोग आए हैं उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. जो लोग विदेश से आये हैं उन्हें तो चिन्हित कर ही लिया गया है और सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.
लॉकडाउन के दौरान जो लोग पैदल ही बिहार के लिए निकले हैं उनको गाड़ी से बिहार लाने के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि जैसा केंद्र सरकार का आदेश होगा वैसा करेंगे. लेकिन बेहतर होता कि सभी को वहीं रखा जाता. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो बिहारी जहाँ हैं, वहीँ रहें.उनके रहने-खाने पीने की व्यवस्था की जायेगी. अगर उन्हें बस से लाया जाता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.