PM ने मेरे मन की आधी बात पूरी कर दी, बाकी भी पूरा हो गया तो भी सन्यास लूंगा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपनी बातों को दोहराते हुए कहा की बाढ़ एवं बारिश की वजह से हुई स्थिति प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि यह कुव्यवस्था तथा हमारी लापरवाही का नतीजा है. इसके लिए हम जनता से माफी मांगते हैं. साथ ही साथ उन्होंने अन्य मंत्रियों तथा नेताओं से भी जनता से माफी मांगने की अपील की. दरअसल गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर बेगूसराय में हैं तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना भी कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि यह हमारा कोई बयान नहीं बल्कि यह हमारी आंतरिक पीड़ा है.
क्योंकि जब हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की गालियां भी हमें ही सुननी पड़ती है, और जब हम गाली सुनते हैं तो हमारी मन की पीड़ा बयान के रूप में बाहर निकलती है. हालांकि इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का बचाव भी किया और कहा जब हम लोगों ने अध्ययन किया तो यह बात सामने आई कि वह खुद मुसीबत में फंसे हुए थे. जब वह बाहर निकले तो अब उनके मन में भी आक्रोश है और वह जनता के बीच घूम रहे हैं. साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बचाव करते हुए कहा कि मीडिया के द्वारा लगातार पूछे गए सवालों की वजह से मुख्यमंत्री कुछ नाराज हुए और उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लिया.
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल कि सोशल मीडिया पर गिरिराज सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है, इसपर गिरिराज सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि अब हमारा राजनीति से सन्यास लेने का वक्त आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मेरे मन की आधी बात पूरी कर दी गई है और जो बचा है अगर वह भी पूरा हो जाता है तो फिर मैं राजनीति से संयास ले लूंगा । मैं देश हित के लिए राजनीति से जुड़ा था और यही मेरा संकल्प है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में टूट की बात को गिरिराज सिंह सिरे से टाल गए और उन्होंने कहा यह केंद्रीय नेतृत्व का काम है और वही इसको जानेंगे ।