कुर्सी बचने के बाद भी मुश्किल खत्म न हीं हुई मेयर सीता साहु की, वार्ड 62 की पार्षद ने भी दिया इस्तीफा

City Post Live - Desk

कुर्सी बचने के बाद भी मुश्किल खत्म न हीं हुई मेयर सीता साहु की, वार्ड 62 की पार्षद ने भी दिया इस्तीफा

सिटी पोस्ट लाइवः अविश्वास प्रस्ताव के बाद पटना की मेयर सीता साहु की कुर्सी तो बच गयी थी लेकिन उनकी मुश्किलों का अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पटना के कई पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पहले वार्ड संख्या 21 की पार्षद पिंकी कुमार ने इस्तीफा दिया और अब वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी ने भी इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी में आरोप लगाया था कि निगम कार्यालय से लेकर बाहर तक मेयर पुत्र निगम के काम काज को देख रहे हैं.

आपको बता दें कि इसके पहले भी मेहर सीता साहू के पुत्र से शिशिर पर गंभीर आरोप लग चुके हैं. मेयर पुत्र का एक ऑडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें वह निगमकर्मी को खुलेआम धमकी देते सुने गए थे. जाहिर है इन इस्तीफों से पटना की मेयर सीता साहु की मुश्किलें और फजीहत दोनों बढ़ेंगी।

Share This Article