कल से इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू, 15 मार्च तक चलेगा मूल्यांकन का काम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही कल यानी पांच मार्च से कॉपी जांचने का काम शुरू हो रहा है. जो 15 मार्च तक चलेगी. मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 130 केंद्र बनाये गये हैं.  पिछले साल की तुलना में चार केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं. बिहार बोर्ड की मानें तो 2020 में 126 केंद्रों पर कॉपी जांची गयी थी. पटना जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन इस साल 130 केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें जांच के लिए सभी जिलों के ब्रजगृह से उत्तरपुस्तिका केंद्रों पर भेज दी गयी है. विषयवार शिक्षकों की सूची ऑनलाइन बोर्ड वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही सभी डीईओ कार्यालय में नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी बोर्ड द्वारा भेजी गई है. मुख्य परीक्षक के अंदर में औसतन दस से 12 सह परीक्षक रहेंगे. ज्ञात हो कि पहले इंटर मूल्यांकन 25 फरवरी से आठ मार्च तक निर्धारित किया गया था. लेकिन इसके तिथि में बदलाव कर दिया गया है.

इसके साथ ही इस बार कॉपी जांच के साथ-साथ नम्बर भी कंप्यूटर पर डाल दी जाएगी. ताकि मूल्यांकन करने में कोई गड़बड़ी न हो. इस बार उन विषयों का मूल्यांकन एक पाली में की जायेगी जिस विषय में शिक्षकों की संख्या कम है। मूल्यांकन सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा. अगर परीक्षक चाहे तो वो शाम सात बजे तक मूल्यांकन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि पहले बोर्ड ने दो पाली में मूल्यांकन करना निर्धारित किया गया था.

Share This Article