चमोली में फंसे झारखंड के नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड के चमोली आपदा में फंसे झारखंड के निवासियों से अपील की है कि वे घबराएं, बल्कि अपनी समस्याओं को साझा करें। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये है। झारखंड के श्रमिक, छात्र-छात्राओं और अन्य नागरिकों को उत्तराखंड के चमोली ग्लेशियर समस्या होनेपर श्रम विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम में दिये गये नंबरों 0651-2490055, 58, 52,83 और 37 पर कॉल कर समस्या साझा करें। इसके अलावा पांच वाट्सअप नंबर 9470132591, 36427, 36398, 36472 और 36432 पर भी संदेश के माध्यम से झारखंड के फंसे हुए नागरिक सहयोग प्राप्त कर सकते है।

गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले जब केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा था, उस वक्त भी राज्य सरकार ने तीर्थयात्रा पर गये झारखंड के नागरिकों को वापस लाने में बड़ी भूमिका निभायी थी। इसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था और अन्य तमाम उपाय किये गये थे।

Share This Article