सिटी पोस्ट लाइव : 10 वीं बोर्ड की परीक्षा पास करनेवाले छ्हत्रों के लिए एक जरुरी खबर है.इंटर में ऑनलाइन नामांकन के लिए जल्द ही आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस वर्ष राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख 480 सीटों पर 11वीं कक्षा में नामांकन होगा.परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर (Bihar Board Chairman Anand Kishore) के अनुसार कि बोर्ड की ओर से संकायवार सीटों की सूची जारी कर दी गई है. यहां आप इंटर की सीटों की जिलावार उपलब्धता और नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य बातें जान सकेंगे.
पिछले कुछ सालों से परीक्षा समिति नामांकन के लिए यही तरीका अपना रही है.पूर्ववर्ती परीक्षा यानी मैट्रिक के प्राप्तांक के आधार पर कट आफ सूची जारी की जाती है. कट आफ सूची में वरीयता के अनुसार पसंद का विद्यालय मिलने की संभावना बनती है.इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कई सारे स्कूल और कालेज का विकल्प देने का मौका मिलता है.बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कालेजों से सीटों के संबंध मांगी गई अवधि 13 जून को समाप्त हो गई है. पटना में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में सर्वाधिक सीट है. इंटर में नामांकन के लिए जल्द ही आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी.
इंटर में कला में 768156,विज्ञान के लिए 702576 और वाणिज्य के छात्रों के लिए 229748 कुल सीट उपलब्ध हैं.कला में सर्वाधिक सीट वाले जिले इस प्रकार हैं-पटना 53657,पूर्वी चंपारण- 33654,सारण – 33472,मधुबनी-: 32672,गया – 32475 सीट हैं.इसी तरह से विज्ञान में सर्वाधिक सीट वाले जिले इस प्रकार हैं-पटना-: 54999,सारण-: 40116,गया-: 32309,समस्तीपुर- 28869 सीट हैं.इसी तरह से वाणिज्य में सर्वाधिक सीट वाले जिले हैं-नालंदा-: 28848,पटना-: 21056,मधुबनी-: 19536,दरभंगा-: 19028,मुजफ्फरपुर-: 11816,वैशाली-: 10216 छात्रों को नामांकन का मौका मिल पायेगा.