City Post Live
NEWS 24x7

प्याज ने डाली आफत में जान, हेलमेट लगाकर कर्मचारियों को करनी पड़ रही दुकानदारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्याज ने डाली आफत में जान, हेलमेट लगाकर कर्मचारियों को करनी पड़ रही दुकानदारी

सिटी पोस्ट लाइव : देश में  इनदिनों सेव से महंगा कुछ बिका रहा है तो वो है प्याज. किचन की आन-बान और शान कहे जाने वाले प्याज की कीमत ने खरीदने वालों के आंख में आंसू ला दिया है. वहीँ कुछ लोगों के लिए ये प्याज आफत बन गई है. उनकी जान को आफत में डाल दी है. दरअसल आपको बता दें कि बिहार में बिस्कोमान ने लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने का फैसला लिया. पिछले कई दिनों से बिस्कोमान राजधानी पटना समेत अन्य जगहों पर काउंटर लगाकर प्याज की बिक्री कर रहा है, कुछ लोगों को प्याज न मिलने या लम्बी कतारों में घंटें लगने के बाद उनका गुस्सा बिस्कोमान कर्मचारियों पर निकलता है.

कुछ ऐसा ही एक मामला आरा का है, जहां प्याज को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. इसके बाद लोगों ने प्याज वितरण के दौरान पत्थरबाजी की. दरअसल आरा शहर के कई इलाकों में बिस्कोमान द्वारा किफायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे खरीदेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसी दौरान आरा में प्याज खरीदने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और इसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई. इस घटना में बिस्कोमान के स्टाफ को बुरी तरह चोट लग गई. इसके बाद बिस्कोमान के कर्मियों को हेलमेट पहनकर ₹35 प्रति किलो के दर पर प्याज की बिक्री करनी पड़ी.

बिस्कोमान एवं नेफेड ने पटनावासियों को राहत देने के लिए 35 रूपये किलो प्याज बेंचने का फैसला किया है. बिस्कोमान और नेफेड की तरफ से पटना में 35 रुपए किलो की दर से आम लोगों को प्याज बेचा जा रहा है. बाजार की कीमत से आधी दर पर प्याज मिलने से  लोगों को बहुत राहत मिली है. बिस्कोमान प्रबंधन एक व्यक्ति को सस्ती दरों पर जहां सिर्फ 2 किलो प्याज ही बेच रहा है, वहीं शादी का कार्ड (Marriage Card) दिखाने पर 35 किलो तक प्याज दिया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.