शर्मनाक: अब स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में झारखंड से भी पीछे हुआ बिहार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के आधार पर भारत सरकार के केन्द्रीय आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी  स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में पटना रांची से बहुत पीछे छूट गया है. पटना 68 वें स्थान पर है जबकि रांची 12 वें स्थान पर पहुंच गई है. राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में झारखंड पहले पायदान पर और बिहार 27वें स्थान पर है. भारत के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन योजनाएं चलायी जा रही हैं. 100 शहरों में चल रही मिशन की योजनाओं की प्रगति के मामले में यह रैंकिंग है. इस राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली 11वें स्थान आई है और शहरों की सूची में न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन 41वें स्थान पर.

इस रैंकिंग का मुख्य आधार स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से चलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को बनाया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए अंक निर्धारित किए जाते हैं. जिन कार्यों पर खास फोकस रहता है उनमे शामिल हैं स्मार्ट सिटी द्वारा चयनित परियोजना के टेंडर प्रक्रिया का निष्पादन, परियोजना के लिए कार्यादेश जारी होना, परियोजनाओं पूर्ण हुई या नहीं, स्मार्ट सिटी मिशन और राज्य सरकार द्वारा फंड के आवंटन और SPV को ट्रांसफर किए जाने की स्थिति, स्मार्ट सिटी मिशन और राज्य सरकार द्वारा जारी फंड का खर्च, फंड के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर केन्द्र सरकार को भेजने पर, परियोजनाओं का जीपीएस टैगिंग, सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की समय पर बैठक, कार्य आदेश की वित्तीय प्रगति और स्मार्ट सिटी मिशन अनुदान का कार्यान्वयन.

Share This Article