चुनावी साल में बिहार में बिजली का मीटर रेंट खत्म, प्रति यूनिट 10 पैसे की छूट
सिटी पोस्ट लाइवः हाल हीं में जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए तो यह कहा गया कि सस्ती बिजली और पानी की वजह से लोगों ने दुबारा आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसी बात खूब की। ऐसा लगता है बिहार पर भी दिल्ली का असर हो गया है। चुनावी साल में सरकार ने बिहार को लोगों को सस्ती बिजली का तोहफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने चुनावी साल में बिजली रेट को सस्ता कर दिया है.
खबर के मुताबिक विद्युत विनियामक आयोग ने यह भी फैसला लिया है कि अब मीटर रेंट को खत्म कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आयोग ने यह फैसला लिया है कि प्रति यूनिट बिजली दर में 10 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की जाएगी. अब उपभोक्ताओं को 10 पैसा प्रति यूनिट कम देना होगा. 21 घंटे से कम बिजली रही तो उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज कम देना होगा.
बिहार में नए बिजली टैरिफ को लेकर आज बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में ही बिजली दर का नए सिरे से एलान किया गया. माना जा रहा है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिया गया है.