इलेक्शन अपडेटः राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी हार की ओर बीजेपी, मध्य प्रदेश भी मुश्किल!
सिटी पोस्ट लाइवः देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रूझानों में बीजेपी बड़ी हार की ओर बढ़ती दिखायी दे रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्य बीजेपी के हाथ से जाते दिख रहे हैं। जबकि मध्य प्रदेश में भी जीत बेहद मुश्किल नजर आ रही है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 103 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 113 सीटों को मिलती दिख रही है।
अन्य के खाते में 14 सीटें जा रही हैं। वहीं राजस्थान में बीजेपी 89 सीटों पर सिमटती दिखायी दे रही है बल्कि कांग्रेस के खाते में 106 सीटें जाती दिख रही है और 4 सीटें अन्य के खाते में जा रही है। सीटों का फासला छत्तीसगढ़ में ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। शुरूआती रूझानों के मुताबिक बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 24, कांग्रेस को 59 एवं अन्य को 07 सीटें मिलती दिख रही है। तो सवाल यही कि क्या बीजेपी की जीत का फार्मूला मोदी लहर ठहर गयी है?