‘पुष्पम प्रिया को बिहार की CM बनाने के लिए जोरशोर से चल रही है चुनावी तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पुष्पम प्रिया चैधरी आज एक ऐसा नाम है जिसे बिहार का हर बच्चा जानता है.चर्चा में रहने की वजह ये है कि उन्होंने अखबारों में विज्ञापन देकर अपने आपको अगला मुख्यमंत्री बता दिया था.बहुत लोगों ने उन्हें सामने से भले नहीं देखा है, लेकिन सोशल मीडिया से जुड़ा हर सख्श उन्हें जानता है. हर कोई उनको करीब देखना चाहता है. इसी साल 8 मार्च को प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चैधरी ने अखबारों में विज्ञापन देकर खुद को बिहार के सीएम पद का दावेदार बताया था.

आज हर कोई यह जानना चाहता था कि पुष्पम प्रिया चैधरी कौन हैं? पुष्पम प्रिया चैधरी लगातार बिहार का दौरा कर रही हैं और कोरोना और बाढ़ जैसी आपदाओं के पीड़ित लोगों से मिल रही हैं. आज उनकी पार्टी की ओर से पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया.आज पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईएस अधिकारी अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि पुष्पम प्रिया चैधरी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर विज्ञापन पहले हीं अखबारों में छप चुका है. वे प्लूरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार हैं. पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है.

अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर हीं नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी हमारी तैयारी चल रही है. सभी बूथों पर प्रचार और दूसरी जरूरी तैयारियां अंतिम चरण है. बिहार में नेतृत्व क्षमता दिखाने की जिम्मेवारी हमारे उपर है. अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Share This Article