City Post Live
NEWS 24x7

9 अगस्त को होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव, किंगमेकर की भूमिका में BJD

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

9 अगस्त को होगा राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव, किंगमेकर की भूमिका में BJD

सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव इसी सप्ताह नौ अगस्त, बृहस्पतिवार को होगा और इसके लिए आठ अगस्त बुधवार तक नामांकन किये जा सकते हैं. सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने आज राज्यसभा में इस आशय की घोषणा की. उन्हाेंने कहा कि सदन के उप सभापति का चुनाव नौ अगस्त को सुबह 11 बजे होगा. इसके लिए नामांकन आठ अगस्त, बुधवार 12 बजे तक स्वीकार किये जाएगें. उन्हाेंने कहा कि तय सीमा के बाद कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा. राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त है.

किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है BJD

राज्यसभा में वर्तमान में 244 सांसद ही वोट करने की स्थिति में हैं. ऐसे में किसी भी दल को जीतने के लिए 123 सीटें मिलनी जरूरी हो जाती हैं. वर्तमान में राज्यसभा में एनडीए के पास 115 सीटें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के पास 73 सीटें हैं. वहीं यूपीए के पास 113 सीटें हैं. जिनमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 30 सीटें हैं. वहीं अन्य दलों के पास राज्यसभा में 16 सीटें हासिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा नौ सीटें बीजेडी के पास हैं.

यूपीए को चाहिए दो दलों का समर्थन

इस स्थिति में अगर बीजेडी के 9 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में अपना वोट डाला तो एनडीए के पास (115+9) 124 सीटें हो जाएंगी जो बहुमत से एक सीट ज्यादा होगी. वहीं अगर बीजेडी यूपीए को अपना समर्थन देती है तो यूपीए के पास (113+9) 122 सीटें हो जाएंगी. ऐसी स्थिति में यूपीए को बहुमत के लिए एक सीट की और जरूरत होगी. ऐसे में बीजेडी के समर्थन के अलावा यूपीए को किसी और दल से भी समर्थन की दरकार होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.