सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। मुज़फ़्फ़रपुर में चुनाव आयोग की टीम ने समीक्षा बैठक की है। चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की टीम ने तिरहुत, कोशी और दरभंगा प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की है। चुनाव आयोग अधिकारियों को कोरोना काल में कैसे चुनाव हो इसकी पूरी जानकारी दे रही है। टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना काल मे जारी गाइडलाइंस का पालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
वहीं आयोग की टीम ने वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। आयोग ने कहा है कि दिव्यांग वोटर अधिक से अधिक बूथों तक आये इसका खासा ध्यान रखना है। जिला प्रशासन को लाइसेंसी हथियारों का मुस्तैदी से सत्यापन शुरू करने का निर्देश दिया गया है।