बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, सभी DM से निर्वाचन आयोग ने शुरू की बातचीत.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तो शुरू हो ही चुकी है.अब चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.बिहार के  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने आज सभी जिला डीए,एसपी के साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया है. निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला को वोटर लिस्ट वोटर आईडी ईवीएम की स्थिति को लेकर अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोविड-19 हो रही परेशानी मामले पर कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी चुनाव को लेकर तैयारी करनी है. आयोग ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) का जो निर्णय होगा उसी के अनुरूप आगे चुनाव की तैयारियों का रूप दिया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन (Chief Electoral Officer HR Srinivasan) के अनुसार सभी जिलों के डीएम एसपी से वीडियो कनफ्रेंसिंग से बातचित कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जा रही है. मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. इसमें नये नाम जोड़ने और निधन हुए लोगों के नाम हटाने के निर्देश दिए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल के अंत तक चुनाव संभावित है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सभी DM को इस तरह से चुनाव की तैयारियां करने का निर्देश दिया है ताकि कोविड 19 से बचा जा सके और आम मतदाताओं को कोई कठिनाई न हो. ईवीएम संधारण, एपिक संधारण से लेकर चुनावी सम्बंधित काम काज को आगे बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट, वोटर आईडी और ईवीएम की स्थिति को लेकर अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त उपलब्ध कराएं.

गौरतलब है कि बिहार में 24 नवंबर तक नयी सरकार का गठन होना है. चुनाव आयोग कोरोना संकट के बीच कैसे चुनाव कराया जाए, इसको लेकर रणनीति बनाने में जुटा है.चुनाव कितने चरणों में होगा, इस बारे में भी बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार में चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाने की झूठी खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी.

Share This Article