सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से जुड़ी हुई आ रही है. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधासनभा में रिक्त 2 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. वहीं, उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे. जिसका परिणाम 2 नवंबर को आएगा. बता दें कि, मुंगेर का तारापुर और दरभंगा का कुशेश्वर स्थान की दो विधानसभा सीटें अभी खाली है.
दरअसल, तारापुर के विधायक व पूर्व मंत्री मेवा चौधरी की कोरोना से मौत हो गयी थी वहीं, कुशेश्वर स्थान के विधायक शशि भूषण हजारी की भी मौत हो गयी थी. इन दोनों के अचानक मौत के बाद सीटें खाली थी. जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है.
वहीं, इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गयी है. खबर की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दोनों स्थानों पर दौरे भी शुरू कर दिया गए हैं. जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव की घोषणा बिहार के अलावे अन्य राज्यों में भी की गयी है.