BJP MP निशिकांत दुबे के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के गोड्डा से सांसद सांसद निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सांसद के खिलाफ EC ने दिया FIR दर्ज करने का निर्देश दे दिया है. खबर के अनुसार झारखंड के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ निशक्त लोगों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने डीसी गणेश कुमार को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. डीसी ने एसडीओ को सुसंगत धाराओं में सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया है.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गांधी मैदान में लाभार्थी सम्मान सभा को निशिकांत दुबे ने संबोधित किया था. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया था कि चोर, डकैत, बदमाश, लूला, लंगड़ा, अंधा और काना जिसे भी पार्टी टिकट देती है, उसे आप वोट देकर जीताएं. 5 साल में जामताड़ा की हर समस्या दूर होगी. संबोधन में दिव्यांगों के प्रति निशिकांत दुबे के दिए गए इस बयान को लेकर निशक्त आहत हो गए हैं. उन्होंने इसका विरोध करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है.आयोग ने इस शिकायत को काफी गंभीरता से लिया है और कारवाई शुरू हो चुकी है.