इलेक्शन 2019ः पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर होनी है वोटिंग, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

City Post Live - Desk

इलेक्शन 2019ः पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर होनी है वोटिंग, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान भी कर दिया है। तारीखों के मुताबिक 11 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर वोटिंग होनी है। ये चार सीटें हैं गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई। लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। देश भर में पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होना है. इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च तय की गई है.पहले चरण में जहां लोकसभा की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं, वहीं बिहार विधानसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव भी होना है.

ये उपचुनाव बिहार की नवादा विधानसभा सीट पर होना है. इस बीच बिहार में विभिन्न प्रत्याशियों ने नामांकन की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है. चुनाव आईजी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नॉमिनेशन की प्रक्रिया 11 बजे से तीन बजे तक होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

Share This Article