तेज प्रताप अपना सरकारी बंगला छोर शिफ्ट हुए राबड़ी आवास, अब माँ के शरण में तेज प्रताप.

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE  – 10 सर्कुलर रोड में राबड़ी देवी का आवास है  जहा सामान के साथ तेज प्रताप यादव चले गये है , बताते चले की तेजप्रताप यादव कई तरफ से आरोपों से घिरे हुए हैं। तेजप्रताप का मानना है कि उनके खिलाफ जितनी तरह की साजिशें रची जा रही हैं वह राबड़ी देवी के आवास से ही रची जा रही हैं तेजप्रताप यादव कई तरफ से आरोपों से घिरे हुए हैं।

 

उन्होंने तेजस्वी यादव के हरियाणवी रणनीतिकार संजय यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद का एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर खास तौर से साजिश करने का आरोप लगाया है। तेजप्रताप यादव को 2 एम स्टैंड रोड वाला सरकारी आवास मिला हुआ है। वे इसी में रहते आए हैं।

 

तेजप्रताप यादव को 2 एम स्टैंड रोड वाला सरकारी आवास मिला हुआ है। वे इसी में रहते आए हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पोलो रोड में सरकारी आवास मिला हुआ है। लेकिन तेजस्वी यादव ज्यादातर समय पोलो रोड की जगह राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में पत्नी के साथ रह रहे हैं। अब इसी आवास में तेजप्रताप यादव भी अपने विरोधियों की साजिश को नाकाम करने के लिए आ गए हैं। लालू प्रसाद आते हैं तो वे भी यहीं ठहरते हैं। ता दें कि इसी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था और इसी आवास में मारपीट करने का आरोप रामराज नामक राजद कार्यकर्ता ने लगाया था।

Share This Article