बेगूसराय : आग लगने से आठ दुकान जलकर राख, नाराज दुकानदारों ने किया सड़क जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आग लगने से आठ दुकान जलकर राख हो गया है। इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि दुश्मनी की वजह से सभी दुकानों में किसी ने आग लगा दी है जिस वजह से दुकान जलकर राख हुआ है। इस घटना से नाराज लोगों ने एसएच 55 को जाम कर दिया है। घटना लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक की है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि बीती रात तकरीबन 3 बजे के आसपास स्थानीय लोगों के द्वारा आग की सूचना दी गई।

जब तक लोग जमा होते और आग पर काबू पाते तब तक सड़क किनारे के कपड़ा, किराना सहित आठ दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह पन्हास चौक के समीप एस एच – 55 को जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं । दुकानदारों ने कहा कि कर्जा लेकर दुकान खोली थी लेकिन अब दुकान पूरी तरह से जल गया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है दुकानदारों का आरोप है कि कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस देर से मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article